ड्यूटी में कोताही के चलते एसपी ने 6 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

अकोला- अकोला के बिजनेस सेंटर में चार दिन पहले एक ट्रक में 40 लाख रूपए का गुटखा जप्त हुआ था.इस कार्रवाई के दौरान गुटखा लेकर शहर में आये चार आरोपी फरार हो गए थे. मामले में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की कोताही साबित हुई जिसे लेकर एसपी ने अकोला पुराने शहर थाने में बीट इंचार्ज के साथ डीबी दल के 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.गुटखा पकड़ने की कार्रवाई अमरावती परिक्षेत्र के आयजी चंद्रकिशोर मीणा द्वारा तैयार किये गए विशेष दस्ते ने की थी.इस मामले में अकोला एसपी के दस्ते,एलसीबी प्रमुख और पुराने शहर पुलिस थाने के निरीक्षक से भी जवाब तलब किया गया है.अकोला प्रतिबंधित गुटखे की तस्करी का एक बड़ा अड्डा माना जाता है यहाँ बड़े पैमाने पर चोरी छुपे अवैध तरीके से गुटखा लाया जाता है.इस कार्रवाई के बाद अकोला पुलिस दल में हड़कंप मच गया है.

admin