ताडोबा के 6 बुजुर्ग हांथियों को गुजरात के जामनगर भेजा गया

चंद्रपुर- ताडोबा के 6 हाथियों को गुजरात के जामनगर भेजा गया है.ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के बोटेझरी स्थित कैंप में यह हाथी फ़िलहाल रह रहे थे.4 नर और 2 मादा हांथियों को
राधे कृष्ण टेंपल एलिफंट वेल्फेअर ट्रस्ट को सौपा गया है यह ट्रस्ट बुजुर्ग अवस्था में कई वन्यप्राणियों की देखभाल करता है.ताडोबा से पहले गडचिरोली के कमलापूर- पातानील भाग के भी कई हाथियों को इसी ट्रस्ट को सौपा जा चुका है.इस ट्रस्ट को राज्य के वन विभाग ने इस शर्त पर हाथियों को सौंपे है कि वह इनका किसी धार्मिक या प्रदर्शन के काम में इस्तेमाल नहीं करेंगे। हाथी जंगल का एक प्रमुख प्राणी है और इसका जीवन भी लंबा होता है परंतु वृद्धावस्था में इनकी कई तरह की चुनौतियां होती है यह ट्रस्ट देश भर से लाये गए हाथियों की सेवा-सुश्रुषा करता है.

admin