तीन लाख कर्ज के दबाव में खामगांव के एक किसान ने की आत्महत्या

खामगांव( बुलढाणा ) -विदर्भ के बुलढाणा में कर्जबाजारी के चलते एक और किसान ने मौत को गले लगा लिया।आत्महत्या करने वाला किसान जिले की खामगांव तहसील के कालोरी गांव का निवासी है.बताया जा रहा है की 43 वर्षीय किसान सुनील गुलाबराव कारोडे पर बैंक ऑफ़ इंडिया से खेती के लिए लिया गया तीन लाख रूपए का कर्ज था.इसी के दबाव में उसने आत्महत्या की है.सुनील के पास ढाई एकड़ की खेती थी जिस पर उसका पूरा परिवार आश्रित था.लगातार फसल उत्पादन में हो रहे नुकसान के चलते आत्महत्या करने वाला किसान परेशान था.सुनील के भाई ने बताया की जहरीली दवा का सवाल पर उसने यह आत्महत्या की है.किसान के शव के पास से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है.जिसमे उसने कर्ज के दबाव के चलते आत्महत्या किये जाने की जानकारी दी है.

admin