तेंदुए की खाल के साथ पांच आरोपी गिरफ़्तार

भंडारा- तेंदुए की खाल और पैंगोलिन की तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा है.नागपुर-भंडारा-गोंदिया वन विभाग ने विशेष दस्ता तैयार कर इन आरोपियों को पकड़ा है.पकड़े गए आरोपियों में निखिल नीलकंठ,कैलाश काशीनाथ घुमके,हेमराज ओंकार उके,मिथुन छबिलाल घुमके और मनोज नारद मानकर शामिल है.आरोपियों के पास से तेंदुए की खाल,3.25 पैंगोलिग की खाल बरामद हुई है.गुप्त सूचना के आधार पर सड़क अर्जुनी वन परिक्षेत्र के जाम्भली उपपरिक्षेत्र, डोंगरगाव, खजरी में जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा गया है.

admin