तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूरों पर भालू ने किया हमला

गोंदिया- गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगाव तहसील के डोंगरगांव बीट के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूरों पर भालू ने हमला बोल दिया। इस घटना में बुधराम मनिराम उईके, समीर बुधराम उईके, विलास राजीराम उईके गंभीर रूप से जख्मी हो गए.गोंदिया और आस पास के इलाके के जंगलो में बड़े पैमाने पर ग्रामीण लोग तेंदूपत्ता तोड़ने का काम करते है.यह उनकी आजीविका का बड़ा जरिया भी है.शुक्रवार सुबह मजदूरों का एक दल जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था.इसी दौरान एक भालू ने मजदूरों पर हमला कर दिया। भालू के हमले का मजदूरों ने भी प्रतिकार किया।जिसमे भालू भाग तो गया मगर उसने तीन मजदूरों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।घायल मजदूरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

admin