दूषित पानी पीने से हुई तीन मौतों के बाद जागे नेता,अधिकारी

अमरावती- अमरावती जिले के चिखलदरा तहसील के कोयलारी ग्राम पंचायत के पाचडोंगरी में दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक बीमार है जिनका अस्पताल में इलाज शुरू है.तीनों मौतें दूषित पानी पीने के बाद हुई डायरिया की शिकायत की वजह से हुई है.जिनकी मौत हुई है और जो बीमार हुए है वह सभी एक खुले कुए के पानी का इस्तेमाल कर रहे थे.कुए के दूषित पानी को पीने से तीन लोगों की मौत हो जाना अपने आप में प्रशासन और सरकार की बड़ी लापरवाही है लेकिन हमारे देश में यह दोनों ही तंत्र किसी न किसी बड़ी घटना के हो जाने के बाद जगाता है.तो यहाँ भी कुछ ऐसा ही हुआ.घटना के हो जाने के बाद अब जाकर प्रशासन ने पानी के दूषित होने की जानकारी का बोर्ड लगाया है.इसके साथ ही अमरावती की सांसद नवनीत राणा और जिला परिषद के सीईओ ने गांव का दौरा किया और बीमार हुए लोगों से मुलाकात की.

admin