दो ट्रक में आमने सामने की टक्कर के बाद लगी आग

बुलढाणा- बुलढाणा जिले के नांदुरा शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय महामार्ग 6 पर शनिवार सुबह भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में ट्रक चालक और वाहक गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए है जिन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मुंधडा पेट्रोल के ठीक सामने यह हादसा हुआ.यह दुर्घटना कितनी भयानक थी की ट्रकों के बीच टक्कर होने के बाद आग लग गई.हादसे में गंभीर रूप से जख़्मी हुए मध्यप्रदेश निवासी समीर पठाण और फिरोज खान अस्पताल में भर्ती है.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मलकापूर से खामगाव की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक RJ CD 5222 की खामगांव से मलकापूर की ओर जाने वाले HH-BH 9171 क्रमांक के ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई.जिसके बाद आग लग गई.हादसे के बाद एक ट्रक के ड्राइवर और वाहक सही सलामत बाहर निकल आये लेकिन दूसरे ट्रक में सवार ड्राइवर और वाहक गंभीर रूप से जख़्मी हो गए.दोनों को नागरिको ने बाहर निकाला और अग्निशमन दल को सूचना दी गई.मौके पर पहुँची गाड़ियों ने आग बुझाई।इस हादसे की वजह से घंटो तक यातायात प्रभावित हुआ.

admin