नक्सल विरोधी अभियान के तहत तीन नक्सलियों को किया गया गिरफ़्तार

गडचिरोली-नक्सल विरोधी अभियान के तहत चलाये गए ऑपरेशन में शनिवार को तीन कुख्यात नक्सलियों को पकड़ने में सुरक्षा दलों को कामियाबी मिली है.दो कार्रवाइयों के तहत इन तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.पहली कार्रवाई के तहत उपविभाग भामरागड के तहत आने वाले पोमके लाहेरी की हद में आने वाले कोयार जंगल परिवार में पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद सर्च किया।इस सर्च अभियान के तहत सी-60 और सीआरपीएफ बटालियन 37 के जवानों ने 2 कुख़्यात नक्सलियों को धर दबोचा जबकि दूसरी कार्रवाई उपविभाग हेडरी अंतर्गत पोमके गट्टा के तहत आने वाले झारेवाडा जंगल परिसर में हुई जिसमे पुलिस के जवानों ने एक कुख्यात नक्सली को गिरफ़्तार किया है.
रमेश पल्लो,तानी ऊर्फ शशी चमरु पुंगाटी और अर्जुन ऊर्फ महेश रैनु नरोटे ये गिरफ़्तार नक्सलियों के नाम है.गडचिरोली जिले में वर्ष 2021-2022 में नक्सल विरोधी अभियान के तहत 57 नक्सलियों को गिरफ़्तार किया गया है.

admin