नदी में मिला पुरुष-महिला का शव,हत्या की व्यक्त हो रही आशंका

नागपुर - बुटीबोरी पुलिस थाने के अंतर्गत रुई खैरी परिसर में वेणा नदी बहती है। नदी के पानी में परिसर वासियों ने गुरुवार को दो शवों को पानी में तैरते हुए देखा जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। बुटीबोरी पुलिस की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर इन दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। एक पुरुष और एक महिला जाति के इन दोनों ही शवों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। महिला के दाएं हाथ पर अंग्रेजी में VS उत्तम लिखा गया है जबकि पुरुष के दाएं हाथ पर अंग्रेजी में US उत्तम लिखा हुआ था। जिस हालत में ये दोनों शव मिले हैं उन्हें देखकर अंदाजा व्यक्त किया जा रहा है कि पहले इन दोनों की कहीं हत्या कर दी गई और उसके बाद शवों को पत्थर से बांधकर पानी में फेंक दिया गया। ग्रामीण स्थानीय अपराध शाखा पुलिस सहित बुटीबोरी पुलिस की टीम आसपास के परिसर में पिछले कुछ दिनों में लापता लोगों के बारे में जानकारी निकाल रही है ताकि दोनों ही शवों की पहचान की जा सके।

admin