नवनीत राणा के साथ अपराधियों से भी बत्तर व्यवहार हुआ-फडणवीस

नागपुर- राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा विवाद से चर्चा में आयी अमरावती की सांसद नवनीत राणा फ़िलहाल अस्पताल में भर्ती है.राणा का मुंबई के लीलावती अस्पताल में ईलाज शुरू है और इस विवाद के बाद खास तौर से भाजपा का उन्हें समर्थन मिल रहा है.अस्पताल में राणा से भाजपा नेताओ के मेलजोल के सिलसिले के बीच शनिवार को विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी उनसे मुलाकात की.इस मुलाकात के बाद नागपुर में प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहाँ की राणा के साथ राज्य सरकार ने अपराधियों से भी बत्तर व्यवहार हुआ है.राणा के साथ हुआ व्यवहार गंभीर है.फडणवीस ने यह भी बताया कि राणा की तबियत में सुधार हो रहा है।

admin