नाग नदी में बहे युवक की लाश मौदा में बरामद
नागपुर: सोमवार को इमामवाड़ा के पास नाग नदी में बहे युवक की लाश मिल गई है। मंगलवार सुबह मौदा थाना अंतर्गत मैथिनी गांव के पास युवक की लाश बरामद की गई है। पुलिस ने युवक की लाश को इमामवाड़ा पुलिस को सौंप दिया गया है। इसके बाद यूके की लाश को मेयो अस्पताल लाया गया है।
ज्ञात हो कि, सोमवार को नाग नदी के किनारे लघुशंका करना एक 28 वर्षीय युवक पैर फिसलने की वजह से पहले वह नाले में जा गिरा और चंद मिनटों में पानी के तेज बहाव में बह गया। मृतक की पहचान जाटतरोड़ी निवासी 28 वर्षीय शुभम बाबूराव हाथमोडे की गई।
admin