नागपुर एक के ड्राइंग रूम में घुसा सिवेट कैट

नागपुर- नागपुर के गाँधी नगर के पास कॉर्पोरेशन कॉलोनी में रहने वाले कलंबे परिवार के ड्राइंग रूम में 'सिवेट कैट' घुस गया था। इस वन्य प्राणी को देख पहले तो घर के लोग घबरा गए। लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने वाइल्डलाइफ़ वेल्फ़ेर सोसायटी के सदस्य को फ़ोन कर इसके बारे में बतया। जिसके बाद करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद संस्था के सदस्यों को उसे पकड़ने में सफलता मिली और 'सिवेट कैट' को ट्रांसिस्ट ट्रीटमेंट सेंटर में भेज दिया गया। इस वन्य प्राणी के पकड़े जाने से लोगों को राहत मिली है।

admin