नागपुर एम्स में होगी मंकीपॉक्स सैंपलों की जाँच,मिला नोडल एजेंसी का दर्जा

नागपुर -नागपुर स्थित एम्स में मंकीपॉक्स के सैंपलों की जाँच की जाएगी। इसके लिए आयसीएमआर द्वारा अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। नागपुर में सैंपलों की जाँच होने की वजह से इसका लाभ मध्य भारत के लोगों को होगा। यह मध्य भारत का पहला केंद्र है। डब्लूएचओ ने मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल प्रकोप घोषित किया है। साथ ही इसकी व्यापक जांच करने का आदेश जारी किया है। इसी का एक केंद्र एम्स नागपुर में शुरू किया गया है। अब तक देश भर में मंकीपॉक्स के 4 मरीज सामने आए हैं। इनमें केरल राज्य के तीन और दिल्ली का एक शामिल है।
वायरल रिसर्च माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अंतर्गत डाइग्नोसिस लेबोरेटरी को इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने एम्स को मंकीपॉक्स के सैंपलों की जांच के लिए नोडल प्रयोगशाला के रुप में नियुक्त किया है।

admin