नागपुर के छापरु नगर चौक पर अनियंत्रित कार ने मचाया कोहराम

नागपुर- नागपुर में फिर एक बार अनियंत्रित कार ने कोहराम मचाया।दो दिन पहले शहर के पंचशील चौक पर एक नौसिखिया ड्राइवर ने उत्पात मचाते हुए न केवल कई गाड़ियों को टक्कर मारी थी बल्कि कई लोगों को घायल कर दिया था अब वर्धमाननगर के पास छापरु नगर चौक पर एक अनियंत्रित कार ने कोहराम मचाया है.घटना रविवार दोपहर की है.जहाँ बीच सकड़ एक अनियंत्रित कार ने राह चलते चार वाहनों को पीछे से टक्कर मार दी.और खुद कर डिवाइडर पर चढ़ गई.इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से ज़ख़्मी बताया जा रहा है.कार में चार लोग सवार थे.घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर कार के ड्राईवर को गिरफ़्तार कर लिया है.

admin