नागपुर के महाकाली नगर परिसर में भीषण आग,50 से अधिक घर स्वाहा

नागपुर- नागपुर शहर से सटे महाकाली नगर परिसर में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई.इस घटना में 50 से अधिक घर स्वाहा हो गए.नागपुर महानगर पालिका के दमकल विभाग ने कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग सुबह 10 बजे के आस पास लगी.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की सुबह एक घर में अचानक आग लगी जिसके बाद तेजी से परिसर में फ़ैल गई.महाकाली नगर के जिस परिसर में आग लगी वजह झोपड़पट्टीनुमा बस्ती थी इसलिए आग काफ़ी तेजी से फैली।आग लगने की घटना के बाद घरों में रखे 10 से अधिक सिलेंडरों में ब्लास्ट की भी ख़बर है.आग लगने की खबर पाकर महानगर पालिका की दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची और कई गाड़ियों की मदत से आग पर क़ाबू पाया गया.इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश भी जताया जिन्हे संभालने में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

admin