नागपुर के संभ्रांत रामदासपेठ इलाके में पुल का एक हिस्सा ढहा

नागपुर शहर के रामदासपेठ इलाके में स्थित नाग नदी पर बने पुल का एक हिस्सा सोमवार सुबह ढह गया.जिस समय यह घटना हुई उस समय यातायात कम था इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ.इस घटना के बाद पुल से ट्रैफिक को रोक दिया गया.यह पुल लगभग 70 साल पुराना है,जो कभी भी पूरा का पूरा ढह सकता है.
नागपुर में इन दिनों शुरू भारी बारिश के चलते सडको पर जहाँ जलजमाव की स्थिति पैदा हो रही है तो वही नाले उफान पर है.भारी बारिश के खड़ी हो रही स्थिति के चलते हादसे भी हो रहे है.सोमवार सुबह ऐसे ही एक हादसे में शहर के संभ्रांत इलाके रामदासपेठ में नाग नाले पर बने पुल का एक हिस्सा ढह गया.यह घटना सुबह 8 बजे के दौरान की है,इस समय सड़क पर ट्रैफिक कम था इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.लेकिन ब्रिज के इस तरह से गिरने के बाद इसे महानगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से जोड़ा जा रहा है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.
धरमपेठ जोन के पूर्व सभापति और स्थानीय नगरसेवकों के मुताबिक 70 साल पुराने इस पुल की स्थिति को देखते हुए बीते दो वर्ष में कई बार इसे नए सिरे से बनाये जाने की मांग की गई लेकिन फंड की कमी के चलते प्रशासन ने इस मांग को ख़ारिज कर दिया। नागपुर महानगर पालिका से ही डिप्टी इंजीनयर के पास से 2016 में रिटायर हुए अरुण मोगरकर के मुताबिक इस पुल और नाग नदी पर बने अन्य कई पुल जिनकी हालत बीते कुछ वर्षो में जर्जर हो चुकी है उसका स्ट्रक्चरल ऑडिट कराये जाने की मांग उन्होंने कई बार की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई,सर्विस में रहने के दौरान भी उन्होंने कई बार इस विषय को उठाया था मगर उसे नजरअंदाज कर दिया गया.

admin