logo_banner
Breaking
  • ⁕ मानसून में विदर्भ के किसानों को लगा बड़ा झटका; लगातार बारिश से एक लाख हेक्टेयर फसल हुई बर्बाद, किसानों की सरकार से स्पेशल पैकेज की मांग ⁕
  • ⁕ मानसून के दौरान चिखलदरा में टूटा पर्यटकों का रिकॉर्ड, चार महीने में पहुंचे ढाई लाख पर्यटक, नगर परिषद को हुई 56 लाख की आया ⁕
  • ⁕ मनकापुर फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा, स्कुल वैन और बस में आमने-सामने जोरदार टक्कर; हादसे में आठ बच्चे घायल, एक की हालत गभीर ⁕
  • ⁕ Akola: चलती कार में लगी आग, कोई हताहत नहीं ⁕
  • ⁕ Akola: पातुर से अगिखेड़ खानापुर मार्ग की हालत ख़राब, नागरिकों ने किया रास्ता रोको आंदोलन ⁕
  • ⁕ एक हफ्ते बाद नागपुर में बरसे बादल, नागरिकों को मिली उमस से राहत ⁕
  • ⁕ Amravati: गणेशोत्सव मंडलों के बीच विवाद में चाकूबाजी; एक घायल, आरोपी फरार ⁕
  • ⁕ मेलघाट में बारू बांध टूटा; सड़क पर पानी बहने से यातायात बाधित ⁕
  • ⁕ अकोला में चोर ने निर्गुण नदी के पुल से चुराए लिए 105 फाटक, आरोपी की हो रही तलाश ⁕
  • ⁕ पूर्व विदर्भ में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; प्रशासन ने की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील ⁕
Nagpur

नागपुर के संभ्रांत रामदासपेठ इलाके में पुल का एक हिस्सा ढहा



नागपुर शहर के रामदासपेठ इलाके में स्थित नाग नदी पर बने पुल का एक हिस्सा सोमवार सुबह ढह गया.जिस समय यह घटना हुई उस समय यातायात कम था इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ.इस घटना के बाद पुल से ट्रैफिक को  रोक दिया गया.यह पुल लगभग 70 साल पुराना है,जो कभी भी पूरा का पूरा ढह सकता है. 

नागपुर में इन दिनों शुरू भारी बारिश के चलते सडको पर जहाँ जलजमाव की स्थिति पैदा हो रही है तो वही नाले उफान पर है.भारी बारिश के खड़ी हो रही स्थिति के चलते हादसे भी हो रहे है.सोमवार सुबह ऐसे ही एक हादसे में शहर के संभ्रांत इलाके रामदासपेठ में नाग नाले पर बने पुल का एक हिस्सा ढह गया.यह घटना सुबह 8 बजे के दौरान की है,इस समय सड़क पर ट्रैफिक कम था इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.लेकिन ब्रिज के इस तरह से गिरने के बाद इसे महानगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से जोड़ा जा रहा है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.
धरमपेठ जोन के पूर्व सभापति और स्थानीय नगरसेवकों के मुताबिक 70 साल पुराने इस पुल की स्थिति को देखते हुए बीते दो वर्ष में कई बार इसे नए सिरे से बनाये जाने की मांग की गई लेकिन फंड की कमी के चलते प्रशासन ने इस मांग को ख़ारिज कर दिया। नागपुर महानगर पालिका से ही डिप्टी इंजीनयर के पास से 2016 में रिटायर हुए  अरुण मोगरकर के मुताबिक इस पुल और नाग नदी पर बने अन्य कई पुल जिनकी हालत बीते कुछ वर्षो में जर्जर हो चुकी है उसका स्ट्रक्चरल ऑडिट कराये जाने की मांग उन्होंने कई बार की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई,सर्विस में रहने के दौरान भी उन्होंने कई बार इस विषय को उठाया था मगर उसे नजरअंदाज कर दिया गया.
यह पहला मौका नहीं है जब इस पुल पर कोई दुर्घटना हुई है,पिछले साल बारिश के मौसम में भी इसी पुल के दूसरे हिस्से के ढह जाने की घटना हुई थी उस समय भी लीपापोती वाला काम हुआ था,ऐसा आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है.यह ब्रिज लगभग 70 साल पुराना है जिसे पत्थरों के पिलर के सहारे नागपुर सुधार प्रन्यास द्वारा तैयार किया गया था.सबसे दिलचप्स है है की इस पुल की हालत खस्ता हो जाने के बावजूद ढाई साल पहले पुल के मार्ग पर सीमेंट रोड तैयार किया गया और पुल के हिस्से में पेवर ब्लॉक लगाए गए जिससे पुल पर दबाव बढ़ा.अब इस हादसे के हो जाने के बाद घटनास्थल का जायजा करने पहुँचे मनपा के अधिकारियों ने बताया की इस पुल को नए सिरे से बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू है.इस हादसे में बाद पुल से यातायात को बंद कर दिया गया है
भारी बारिश के चलते जलजमाव और नदी नालों के जलस्तर के बढ़ने के चलते नागरिको को दी जाने वाली मुलभुत सुविधाएं भी प्रभावित हो रही है,नागपुर के रामदासपेठ इलाके में पुल का एक हिस्सा गिर जाने की वजह से शहर के कई भागों में जलापूर्ति की व्यवस्था प्रभावित होगी। शहर के कई भागों में कई तरह की सुविधाओं के लिए बिछाई जाने वाली सर्विस लाइन जमीन के नीचे है,खास तौर से जलापूर्ति के लिए बिछाई जाने वाली पाइप लाइन जमीन के नीचे ही है,पुल का जो हिस्सा गिरा है उसके नीचे से ही 100 एमएम की पाइप लाइन जा रही है जो क्षतिग्रस्त हो गई है.जिस वजह से आने वाले कुछ समय तक इस लाइन से जिन इलाकों को जलापूर्ति होती है वहाँ व्यवस्था प्रभावित होगी। रामदासपेठ,काचीपुरा,गोरेपेठ,गिरीपेठ,धरमपेठ,महाराजबाग रोड,सेंट्रल बाजार रोड और इसके आस पास के इलाको में व्यवस्था प्रभावित होगी।