नागपुर के स्वामीनारायण मंदिर की आकर्षक छटा,देखें तस्वीरें

नागपुर-नागपुर में तीन दिनों तक लगातार बारिश के बीच शुक्रवार को मौसम खिला-खिला नज़र आया.सुनहरी धूप भी निकली जिस वजह से नजारा सुहाना और सुनहरा बन गया.खुला आसमान आकर्षक लग रहा है.इसी बीच यूसीएन न्यूज़ के कैमरामैन मिथुन अदमने ने आसमान और शहर की ऐतिहासिक वास्तु बन चुके स्वामीनारायण मंदिर की तस्वीरें अपने मोबाईल में कैद की



सुनेरी धूप की छठा और खास पत्थरों से तैयार किये गए स्वामीनारायण मंदिर की छठा के साथ अद्भुत तस्वीरें बनी.

admin