नागपुर जिले के खापरखेड़ा में कोलार नदी में बहा युवक

नागपुर- जिले के खापरखेड़ा इलाके से बहने वाली कोलार नदी में एक 24 वर्षीय युवक के बह काने की घटना सामने आयी है.मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर शहर के गोकुलपेठ इलाके में रहने वाला 24 वर्षीय युवक आदित्य टिचकुले अपने परिवार के साथ यहाँ पहुँचा था लेकिन वह नदी में पानी के तेज बहाव में बह गया.नदी के हनुमान,शंकर भगवान मंदिर के पास बने घाट में आदित्य अपनी दादी की राख को सिराने के लिए परिवार के साथ पहुँचा था.अस्थि विसर्जन के बाद आदित्य के चाचा घाट पर नहा रहे थे इसी दौरान उनका पैर फिसल गया यह देख आदित्य उन्हें बचाने गया लेकिन उसका भी पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा और पानी के तेज बहाव में बहने लगा स्थानीय नागरिकों ने आदित्य के चाचा को तो बहने से तो बचा लिए लेकिन आदित्य के साथ ऐसा नहीं हो पाया। पुलिस प्रशासन तैराकों की मदत से आदित्य को खोजने के काम में जुटा है इसके लिए ड्रोन कैमरों की भी मदत ली जा रही है.

admin