नागपुर पहुँचे केजरीवाल का भाजपा पर हमला,दंगा कराने वाली पार्टी करार दिया

नागपुर-एक कार्यक्रम के सिलसिले में नागपुर पहुँचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नाम लिए बिना भाजपा पर न सिर्फ हंगामा बोला बल्कि उसे देश भर में दंगा कराने वाली पार्टी करार दिया।केजरीवाल ने कहाँ कि एक बहुत बड़ी पार्टी है देश में कही कोई गुंडागर्दी हो जाये,दंगे हो जाये यह सब वही कराती है.उनके द्वारा शोभायत्रा निकाली जाती है और बलात्कारियो का साथ दिया जाता है,आम आदमी पार्टी और मुझे राजनीति नहीं आती और न ही मई राजनेता हूँ,बस जनता के हित में काम करने के लिए राजनीति में हम आये है.इसलिए जिसे देश में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार चाहिए वह उनके साथ चले जाये और जिसे काम वह हमारा साथ दे.केजरीवाल वर्ष 2024 में आम आदमी पार्टी की भूमिका इस विषय पर अपनी बात रख रहे थे जिस पर बोलते हुए उन्होंने कहाँ की उनकी पार्टी किसी से गठबंधन करने नहीं जा रही है.आम आदमी पार्टी का गठबंधन 130 करोड़ लोगो के साथ है.अपने भाषण में केजरीवाल ने दिल्ली में उनकी सरकार डरा शिक्षा,स्वास्थ्य और बिजली को लेकर किये गए कामों को भी गिनाया।

admin