नागपुर मनपा चुनाव के लिए 31 मई को निकलेगा महिला आरक्षण का ड्रॉ

नागपुर - आगामी नागपुर महानगर पालिका चुनाव के लिए 31 मई को महिला आरक्षण का ड्रॉ निकाला जाएगा,यह जानकारी मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी ने दी,आरक्षण निकाले जाने के बाद इस पर आपत्तियां और सूचनाएं आमंत्रित की जायेंगी। स्थानिक स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव कराये जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश और राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार शुरू कार्रवाई के बीच 31 मई को नागपुर महानगर पालिका में महिला आरक्षण का ड्रॉ निकाला जायेगा। इस ड्रॉ के तहत अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और सामान्य प्रवर्ग के लिए महिला आरक्षण निकाला जायेगा। ड्रॉ निकल जाने के बाद 1 जून को इसका प्रारूप सार्वजनिक किया जायेगा।जिस पर 1 जून के लेकर 6 जून के बीच आपत्तियां और सुचनाये आमंत्रित की जाएगी।

admin