नागपुर महानगर पालिका ने निकाला ओबीसी और महिला आरक्षण

नागपुर- शुक्रवार को नागपुर में आगामी नागपुर महानगर पालिका चुनाव के लिए ओबीसी,ओबीसी महिला और सर्वसाधारण महिला के लिए आरक्षण निकाला गया.महानगर पालिका चुनाव के लिए कुल 52 प्रभाग है जिनमें 156 सीटे होगी।इनमे से 35 सीट ओबीसी के लिए जबकि ओबीसी के इसी आरक्षण में 18 जगह ओबीसी प्रवर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई है.अनुसूचित जाति के लिए 31 सीटे आरक्षित है जिसमे से 26 महिलाओं के लिए अनुसूचित जनजाति के लिए 12 सीट जिसमे से 6 सीट महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी।ओपन की 78 सीट होंगी जिनमे से 38 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगी। ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण को लेकर आये अहम फ़ैसले के बाद राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आरक्षण निकाला गया है.
इस तरह से निकाला गया है आरक्षण

admin