नागपुर में जाँच कम हुई तो कोरोना के मामले भी कम मिले

नागपुर- नागपुर में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले 200 पार ही चल रहे थे लेकिन इसमें सोमवार को थोड़ी राहत मिली क्यूंकि नए मरीज सिर्फ 84 की संख्या में निकल कर आये. अचानक संक्रमण के मामलों के इतने कम आने को संदेह हो सकता है लेकिन अगर जाँच की संख्या को देखा जाये तो पता चलता है की पॉजिटिविटी रेट जिस रफ़्तार से चल रहा है उसी रफ़्तार से है.सोमवार को जो दैनिंदिन रिपोर्ट सामने आयी है उसके मुताबिक 544 नए सैंपलों की हुई जाँच में 84 मरीज सामने आये है.इसके साथ ही यह रिपोर्ट बताती है की 66 लोग कोरोना मुक्त भी हुए है.

admin