नागपुर में मंकीपॉक्स में दो संशयित मिले दोनों की रिपोर्ट निगेटिव्ह

नागपुर -नागपुर एम्स में मंकीपॉक्स के अब तक दो सैंपलों की जाँच हुई है,इन दोनों की सैंपलों की जाँच रिपोर्ट निगेटिव्ह आयी है,इस बीमारी के सामान्य लक्षण दिखाई देने के बाद ये जाँच की गई थी.नागपुर एम्स को मंकीपॉक्स बीमारी की जाँच के लिए आयसीएमआर ने मान्यता दी है.23 जुलाई 2022 को मान्यता प्रदान किये जाने के बाद तब से लेकर अब तक इस बीमारी के दो संशयित सैंपलों की जाँच की गई जिनकी रिपोर्ट निगेटिव्ह आयी है.14 और 17 वर्षीय संशयित की त्वचा में रैशेज थे जो भी इस बीमारी का लक्षण है लेकिन पिछले हफ्ते ही की गई इस जाँच में दोनों की रिपोर्ट निगेटिव्ह आयी है.इनमे से एक मरीज मेडिकल अस्पताल जबकि एक अन्य एम्स में ही इलाज के लिए पहुंचा था.

admin