नागपुर रेल्वे स्टेशन पर 108 किलो गांजे के साथ 7 आरोपी गिरफ़्तार

नागपुर- नागपुर स्थित आरपीएफ को 108 किलो गांजा बरामद हुआ है.रूटीन चेकिंग के दौरान आरपीएफ को नई दिल्ली विशाखापटनम ट्रेन में कुछ लोग संदेहास्पद स्थिति में दिखाई दिए जब उनकी जाँच की गई तो उनके पास से गांजा बरामद हुआ.यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी थी इसी दौरान की गई चेकिंग में 8 बैग में कुल 108 किलो गांजा जप्त किया गया.इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे महिला आरोपियों का भी समावेश है.नागपुर के रास्ते बड़े पैमाने पर शराब और गांजे की तस्करी होती है इसलिए आरपीएफ हमेशा एलर्ट मोड़ में रहता है.इसी के तहत नागपुर के रास्ते गुजरने वाली ट्रेनों की नियमित जाँच की जाती है और इसी जाँच में गांजे की यह बड़ी खेप बरामद हुई है.आरपीएफ इस तस्करी से जुड़े तारों की गुत्थी सुलझाने के काम में जुटी हुई है.

admin