नागपुर सेशन कोर्ट की महिला जज हुई ऑनलाईन धोखाधड़ी की शिकार

नागपुर- ऑनलाईन फ्रॉड के कई मामले इन दिनों सामने आ रहे है लेकिन नागपुर में एक महिला जज ही इसकी शिकार हो गई है.सेशन कोर्ट की महिला की शिकायत पर शहर के सीताबर्डी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.थाने में पुलिस निरीक्षक अमोल कचोरे ने बताया कि जो शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई है उसमे बताया गया की फिर्यादी ने बैंक के अपने ऑनलाईन खाते से नेट बैंकिंग के माध्यम से फास्टैग का रिचार्ज कराया था.जिसके बाद उनके आयडीबीआय,एसबीआय,एसबीआय होम लोन खाते से 2 लाख 75 हजार 399 रूपए डेबिट हो गए.इस शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

admin