नाले में आयी बाढ़ में बहे दो युवक

भंडारा-इन दिनों लगातार बारिश की वजह से सभी नदी नाले उफान पर है। विदर्भ में कई जगह बाढ़ में लोगों के बहने की घटना सामने है। इसके बावजूद भी उफनते नाले और पुल के ऊपर से बहते पानी को देखकर भी लोग सड़क पार करने की कोशिश कर रहे है। और इसी तरह की कोशिश लोगों की जान को जोखिम में डाल रहा है। भंडारा जिले के तुमसर तहसील कवलेवाडा-चिखला मार्ग पर नाले में आई बाढ़ में 2 युवक बाइक सहित बह गए। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के बालाघाट निवासी सारांश सुखदेवे और रवि टेकाम भंडारा जिले के तुमसर तहसील में अपने ससुराल आये थे। वहां से वापस लौटने के दौरान के दौरान ही दोनों बाढ़ में बह गए। दोनों बहता देख स्थानीय लोगों ने रवि को तो बचा लिया।लेकिन सारांश का कोई पता नहीं चल पाया। उसकी तलाश की जा रही है।

admin