नाले में बहे तीन युवक एक को बचाया गया दो की तलाश जारी

गोंदिया- गोंदिया जिले में पिछले 8 दिनों से लगातार बारिश है। इन दिनों मूसलाधार बारिश होने से जिले में सभी नदी-नाले खतरे के निशान के पुर से बह रहे है। खास कर नालों में तो बढ़ भी आ गया है। गोंदिया जिले के तुमखेडा खुर्द निवासी आशिष बागले अपने बड़े भाई संजू बागले और एक दोस्त सागर परतेती के साथ लोधीटोला में नाले को पर करने के दौरान बाढ़ में बह गया। उन्हें बहता देख स्थानीय लोगों ने मदद की जिससे सागर परतेती की तो जान बच गई लेकिन बागले बंधू का कोई भी पता नहीं चल पाया। प्रशासन और पुलिस की मदद से बचाव कार्य जारी है।

admin