नोएडा में सांड के हमले में महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के फेस-वन थाना क्षेत्र के हरौला गांव के पास शुक्रवार दोपहर एक सांड ने सड़क पर चल रही एक महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मूल रूप से मध्य प्रदेश की निवासी ममता (30) शुक्रवार दोपहर हरौला गांव में सड़क पर पैदल जा रही थी, तभी एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के परिजन का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के चलते नोएडा में लावारिस जानवरों की समस्या बढ़ गई है, जिसके कारण कई हादसे हो रहे हैं। इस घटना के चलते लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

admin