पति ने पहले पत्नी की हत्या की फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

चंद्रपुर-पत्नी का ख़ून करने के बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली.घटना चंद्रपुर के महाकालीनगर की यह घटना है.आत्महत्या से पूर्व मृतक ने अपने बड़े भाई को फोन कर ऐसा किये जाने की जानकारी भी दी.चंद्रपुर से चार किलोमीटर दूर पड़ोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत यह घटना है.गांव में रहने वाले 40 वर्षीय सुधाकर डाहुले और 36 वर्षीय स्नेहा डाहुले जो पति-पत्नी है दो बेटियों के साथ रहते थे.दोनों बेटियाँ स्कूल गई थी.घर में पत्नी-पत्नी के बीच विवाद हुआ जिसके बाद सुधाकर ने गला दबाकर स्नेहा का ख़ून कर दिया। जिसके बाद उसने अपने बड़े भाई को फोन कर इस बारे में जानकारी दी और बताया की वह की खुद भी आत्महत्या कर रहा है जिसके बाद उसने घर के पास ही मौजूद कुएं में कूदकर जान दे दी.पुलिस को मृतक के घर से सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है.जिसमे लिखा था मै नालायक हूँ,तुम्हारी कोई भी इच्छा पूरी नहीं कर पाया। मेरी बेटियों देखभाल करना।ऐसा उसने पत्र के माध्यम से अपने भाई को कहा है.
पुलिस इस मर्डर और सुसाईड के मामले की जाँच कर रही है.जिसके बाद ही इस घटना की असल वजह सामने आ सकेगी।

admin