पत्नी के धोख़े से आहत पति ने शुरू कर दी भूँख हड़ताल

बुलढाणा -बुलढाणा जिले के नांदुरा के गणेश वडोदे की शादी 9 मई, 2011 को झाडेगाव की संगीता से हुई थी। दस साल की सुखी गृहस्थी के बाद, संगीता ने गणेश को तलाक दिए बगैर ही 28 दिसंबर, 2021 को दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली। गणेश वडोदे ने 26 मार्च 2022 को नांदुरा थाने में अपनी पत्नी और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि अभी तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर गणेश वडोदे ने कार्रवाई की मांग को लेकर नांदुरा तहसील कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

admin