पानी की तलाश में आए तेंदुए की करंट लगने से मौत

वर्धा - वर्धा जिले के सेलू तालुका के जयपुर गांव में पानी की तलाश में आए तेंदुआ की बिजली के संपर्क में आने से मौत हो गई.तेंदुआ पर देशी कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया जिससे बचने के लिए वह पास के ही ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया लेकिन ट्रांसफार्मर में दौड़ रहा करेंट उसकी मौत का कारण बन गया. यह घटना बुधवार की सुबह के समय हुई.इस घटना के बाद तेंदुआ काफी देर तक चिपक कर रह गया इससे गांव की बिजली चली गई किसानों ने लाइनमैन को फोन कर बिजली जाने की बात बताई जिसके बाद तत्काल बिजली कर्मचारी लाइन चेक करते हुए घटनास्थल पहुंचा तो वह देख हैरान रह गया इसकी तत्काल सूचना पुलिस पाटिल और महावितरण को दी उसके बाद वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और ट्रांसफार्मर से तेंदुए से शव को बाहर निकाला गया.

admin