पानी के तेज बहाव में बहने से पति-पत्नी की मौत

यवतमाल- जिले के रालेगाव तहसील के वरुड जहागीर गांव में तालाब के किनारे से जा रहे दम्पति का पैर फिसलने से वो तालाब में गिर गए और पानी के तेज प्रवाह में बहने से उनकी मौत हो गई। बाद में गोताखोरों की मदद से दंपति का शव बाहर निकाला गया। किसान सुभाष राउत और उनकी पत्नी सुरेखा राउत हर दिन खेत की निगरानी करने जाते थे। उनका खेत गांव से सटे तालाब के दूसरी तरफ होने से उन्हें हर दिन तालाब के किनारे से होकर खेत में जाना होता था। लेकिन घटना वाले दिन राउत दम्पति अपने खेत में जा रहे तभी तालाब में बारिश के जलस्तर बढ़ने से दोनों पानी की तेज प्रवाह के बीच फंस गए और पानी के साथ बहने लगे। दोनों एक-दूसरे को बचाने की कोशिश करते हुए बाढ़ के पानी में बह गए। दम्पति का शव तालाब के बीच में पेड़ के साथ फंस गया था। ग्रामीणों का ध्यान जब इस ओर गया तो दोनों का शव काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

admin