पानी में यूरिया मिलकर वन्यप्राणियों का शिकार करने वाली टोली पकड़ी गई

अकोला- अकोला में वन विभाग ने एक ऐसी टोली को पकड़ा है.जो पानी में यूरिया मिलाकर वन्य प्राणियों का शिकार करते थे.वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अकोला के जंगल में कुछ आरोपी लगातार वन्य प्राणियों का शिकार कर रहे है.इसी सूचना के आधार पर वन विभाग ने जाल बिछाया और तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है.इन आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहाँ से इन्हे वन विभाग की जेल में भेज दिया गया है.आरोपियों के पास से वो हथियार भी बरामद हुए है जिनके माध्यम से आरोपी शिकार किया करते थे.पानी में यूरिया मिलाकर इन आरोपियों ने 15 वन्य प्राणियों का शिकार किया है.आरोपियों ने यूरिया के पानी की मदत से नीलगाय,बंदर समेत कई जीवों का शिकार किया। इसके पास से कुल्हाड़ी,छुरी,कोयता भी बरामद हुआ है.वन्य प्राणियों के शिकारियों की यह टोली सक्रिय होने का संदेह तब हुआ था जब आलेगांव सर्कल में लगातार बंदरों की मौत होने की बात निकल कर सामने आयी थी.आरोपियों के पास से वन विभाग ने वन्यप्राणियों की खाल भी बरामद हुआ है.

admin