पुलिस के कोविड केयर सेंटर में खड़ी कार अचानक जल उठी

खामगांव/बुलढाणा- बुलढाणा जिले के खामगांव में पुलिस के कोविड केयर सेंटर में खड़ी कार में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई.इस आग में कार पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गई.यह घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है,कार लगने की घटना के बाद तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई मगर जब तक दमकल कर्मी पहुँचते कार पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो चुकी थी.बताया गया की जिस कार में आग लगी वह सीएनजी पर चलती है.आग लगने की वजह पर पता लगाने के लिए अग्निशमन विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है मगर इस आग के लिए गर्मी भी ज़िम्मेदार हो सकती है इस संदेह से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

admin