पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायालयीन कस्टड़ी में भेजा गया
मुंबई- राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायालयीन कस्टड़ी सुनाई गई है.मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रस्टाचार से जुड़े मामले में सीबीआय की शुरू जाँच के बीच सीबीआई ने कस्टड़ी की माँग की थी.पर विशेष अदालत ने देशमुख की सीबीआय कस्टड़ी की माँग की थी.लेकिन अदालत ने इस माँग को ख़ारिज करते हुए देशमुख के लिए पुलिस कस्टड़ी मंजूर की गई.इस मामले के चारो आरोपियों को अब 29 अप्रैल तक कस्टड़ी में भेज दिया है.अनिल देशमुख को 2 नवंबर 2021 को 100 करोड़ रूपए की रिश्वत कांड मामले में गिरफ़्तार किया था.देशमुख फ़िलहाल मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद है.

admin