प्रशांत किशोर कांग्रेस में होंगे शामिल ?

नई दिल्ली -चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर क्या कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं? आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात के बाद फिर ऐसी चर्चाएं होने लगी हैं। बताया जा रहा है कि सोनिया और अन्य टॉप लीडर्स के साथ बातचीत में प्रशांत की कांग्रेस में एंट्री को लेकर बातचीत हुई है। इससे पहले 2020 में पीके के कांग्रेस में शामिल होने की काफी चर्चा थी लेकिन बाद में पता चला कि कई मुद्दों पर असहमति के कारण बात नहीं बनी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग हुई है। इसमें पीके को पार्टी में लाने के अलावा चुनावी हार पर मंथन हुआ है। बैठक में राहुल गांधी, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल शामिल हुए। यह मीटिंग करीब 3 घंटे तक चली।

admin