फडणवीस के वजन पर टिप्पणी का अमृता ने ठाकरे को दिया जवाब

नागपुर/मुंबई- राज्य के विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस सीएम उद्धव ठाकरे पर मुखर होकर हमला बोलती रहती है.हालही में ठाकरे द्वारा देवेंद्र फडणवीस के वजन को लेकर की गई टिप्पणी का अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर जवाब दिया है.अमृता फडणवीस ने अपने ट्वीट के माध्यम से कुछ पंक्तियाँ लिखकर कुछ इस अंदाज में हमला बोला।
उद्धव ने क्या कहाँ था
हालही में हुई मुंबई की एक सभा के दौरान उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस के वजन पर खिल्ली उड़ाने जैसे लहज़े में कहाँ था."फडणवीस कहते है कि बाबरी मस्जिद गिरी तब वह अयोध्या में थे,पर उस समय अगर देवेंद्र बाबरी में चढ़ते तो वह वैसे ही गिर जाती।कारसेवकों को इतनी तकलीफ उठाने की जरुरत ही नहीं पड़ती।हालांकि ठाकरे के हमले का फडणवीस ने भी रविवार को ही हुई मुंबई में अपनी सभा में जवाब दिया और कहाँ था कि बाबरी मस्जिद को गिराने में शिवसैनिकों का कोई हाथ नहीं था.जिस समय बाबरी गिरी वह उस समय वह बदायूं में कई दिन जेल में बंद रहे.उस समय उनका वजन 128 किलो था आज 102 है.मुख्यमंत्री को सामान्य भाषा समझ में नहीं आती.सामान्य व्यक्ति का एफएसआय 1 होगा तो उनका( फडणवीस) का 2 है और बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के समय 2.5 था.

admin