बंदर के हमले में 13 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल

बुलडाणा जिले के वरवट बकाल गांव में इन दिनों बंदर आतंक मचाए हुए है। कच्चे घर के ऊपर बंदरों के कूदने से लोगों को नुकसान तो सहना ही पड़ रहा साथ ही अब ये बंदर लोगों पर भी हमला भी कर रहे है। गांव में रहने वाले 13 वर्षीय निखिल इंगळे अपने घर के पास खेल रहा था , तभी एक बंदर ने उसपर हमला कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए शेगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बंदर के हमले के बारे में ग्रामीणों ने वन विभाग को भी जानकारी दी है साथ ही बंदरों से बचाव के लिए कदम उठाने की भी मांग की है।

admin