बाघ के हमले में 30 वर्षीय युवक की मौत

प्रतिकात्मक चित्र
गडचिरोली- जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर पोटला नामक जगह में बाघ के हमले में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई,यह घटना रविवार सुबह 8 बजे के आसपास की है.किशोर तुलसीदास मामीडवार मृत युवक का नाम है.बताया जा रहा है की किशोर गांव से सटे जंगल में सुबह लकड़ी लेने जंगल में गया था.यह जंगल वनक्षेत्र के लिए आरक्षित है.यही बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिसमे उसकी जगह पर ही मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलने के बाद परिसर में जहां दहशत फ़ैल गई तो वही घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने भी जायजा लिया।

admin