बाघ के हमले में 65 वर्षीय वृद्ध किसान की मौत
 
                            चंद्रपुर- चंद्रपुर जिले में आये दिन इंसानों पर बाघ के हमले की घटनाएं  सामने आती रहती है। जंगल से सटे आस पास के गांवों में हिंसक वन्य प्राणी हमेशा  दहशत का पर्याय बने रहते है। एक बार फिर से चंद्रपुर शहर के पास ही सिन्हाळा गांव में बाघ ने एक ग्रामीण पर हमला किया है। गांव के रहने वाले 65 वर्षीय  दशरथ पेंदोर अपने मवेशियों को लेकर उन्हें चराने के लिए गए थे. तभी उन पर बाघ ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों को क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला। इस घटना के बाद गांव के लोगों में काफी दहशत है। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग पर नाराजगी व्यक्त की है.
 
                 
         
 
 
 
 
     
             
    
admin