बाढ़ प्रभावित किसानों को तत्काल दी जाये 50 लाख हेक्टेयर नुकसान भरपाई-विजय वड्डेटीवार

नागपुर -राज्य के पूर्व आपत्ती व व्यवस्थापन मंत्री विजय वड्डेटीवार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 50 हजार रूपए हेक्टर तत्काल मदत घोषित किये जाने की मांग राज्य सरकार से की है. वड्डेटीवार के मुताबिक अब तक पंचनामे की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है लेकिन प्राथमिक अंदाज से यह लग रहा है की 50 हजार हेक्टर से ज्यादा की फसलों को नुकसान हुआ है,इस बाढ़ की वजह से मराठवाड़ा समेत विदर्भ के कई जिलों में खरीब की फसल पूरी तरह से नस्ट हो चुकी है.किसान अब नए सिरे से कर्ज लेने की स्थिति में नहीं है इसलिए तत्काल किसानों को मदत की जानी चाहिए।
राज्यपाल को वापस बुलाये केंद्र
राज्यपाल को वापस बुलाये केंद्र
राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के नए बयान के बाद खड़ा हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है कांग्रेस की ओर यह उन्हें पद से हटाये जाने की मांग की गई है,कांग्रेस के नेता विजय वड्डेटीवार के मुताबिक कोश्यारी राज्यपाल बनने के बाद से राज्य की अस्मिता के खिलाफ बात कर रहे है इसलिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को उन्हें वापस बुलाया जाये। राज्यपाल के हालिया बयान को मराठी अस्मिता के साथ जोड़ा जा रहा है,उनके इस बयान की वजह से केंद्र और राज्य दोनों सरकारों पर दबाव बढ़ गया है.इस बीच कांग्रेस की मांग है की उन्हें उनके पास से हटाया जाये,कांग्रेस के नेता विजय वड्डेटीवार के मुताबिक राज्यपाल जिस राज्य में अपनी सेवा देते है उसकी अस्मिता और संस्कृति का संरक्षण करना उनकी जिम्मेदारी हो जाती है लेकिन कोश्यारी लगातार राज्य की अस्मिता के विरोध में बयान दे रहे है.उनका व्यवहार राज्यपाल से ज्यादा राजनेता के तौर पर दिखाई दे रहा है इसलिए उन्हें केंद्र सरकार वापस बुलाये।

admin