बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सरकार नागरिकों को मुफ्त में उपलब्ध कराये राशन-पवार

यवतमाल- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार लगातार विदर्भ के दौरे पर है.वह बाढ़ प्रभावित दौरे पर है यवतमाल में दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में पवार ने राज्य सरकार से तत्काल बाढ़प्रभावित लोगो के लिए मदत घोषित किये जाने की मांग उठाई इसके साथ ही किसानों और मजदूरों मुफ्त में राशन योजना शुरू किये जाने की मांग की है.पवार ने कहा की बाढ़ की वजह से किसान अब आने वाले कुछ समय तक अपने खेतों में किसानी का काम नहीं कर पायेंगे।खेती का काम नहीं होने की वजह से मजदूरों को भी काम नहीं मिल पाएगा।इसलिए जरुरी है की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के उदर निर्वाह के लिए सरकार मुफ्त में राशन बांटते की योजना शुरू करे.पवार ने कोरोना के समय राज्यसरकार द्वारा अन्न धान्य योजना वितरण योजना का जिक्र करते हुए ऐसी योजना तत्काल प्रभाव से शुरू किये जाने की मांग उठाई।

admin