बिजली गिरने से खेत में काम कर रही महिला मजदूर की मृत्यु

पारशिवनी - सामने आयी जानकारी के अनुसार माया केवट सहित यमुना केवट,मीरा गोंडाने,वर्षा गोंडाने,बाली गोंडाने,प्रभा भिमटे, नामदेव वाजनघाटे, दुर्गेश केवट आदि सभी खेतिहर मजदूर पद्माकर पांडे के खेत में कपास की बुआई का काम कर रहे थे।इसी बीच अचानक बिजली गिरने से माया केवट की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मंडल अधिकारी बी.जी.गायधने के द्वारा प्रकरण की जानकारी पारशिवनी तहसीलदार प्रशांत सगोंडे को दी गई है। मृतक को 4 लाख रुपए की अर्थीक मदत एवं घायलों का चिकित्सालय विल भुगतान करने की बात पारशिवनी तहसीलदार प्रशांत सगोंडे ने कहीं है।

admin