बिजली गिरने से दो की मौत एक महिला गंभीर रूप से जख़्मी

बुलढाणा- बुलढाणा में बिजली गिरने से दो की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख़्मी है.घटना जिले की जलगांव जामोद तहसील के अंतर्गत आने वाले निमकराड की है.शनिवार शाम भारी बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी.जिस वजह से गांव के एक खेत में काम करने वाले 6 से 7 लोग एक पेड़ की आड़ में खड़े हो गए.इसी दौरान गिरी बिजली के संपर्क में आने से 22 वर्षीय अमोल रघुनाथ पिसे,56 वर्षीय मधुकर तुलशीराम उगले की मृत्यु हो गई जबकि मधुकर की 48 वर्षीय पत्नी यमुना गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गई.घटना के बाद तीनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

admin