बीते 24 घंटो में नागपुर में 78.6 मिलीमीटर बारिश हुई

नागपुर - नागपुर में 16 जून को मानसून का आगाज़ हुआ. लेकिन मूसलाधार बारिश का इंतज़ार बना रहा है.नागपुरवासी कई दिनों से मूसलाधार बारिश की कामना में थे. उनकी प्रतीक्षा सोमवार को ही ख़त्म हो गयी थी. सोमवार जहा आंधी तूफान के साथ तेज बारिश शुरू हुई जो कई घंटो तक चली थी. बारिश का सिलसिला मंगलवार तक भी जारी रहा है. नागपुर में मंगलवार सुबह से ही बारिश का मौसम बना रहा। बीच-बीच में हलकी धूप भी खिली. दोपहर बाद शहर के कई जगहों में मध्यम से तेज गति से बारिश हुई। भारी बारिश ने नागपुर के मौसम को ताज़गी भरा और कूल कर दिया. कई लोग बारिश से बचने के लिए मेट्रो स्टेशन के नीचे जमे रहे. तो वही दूसरी तरफ कई जगह जलजमाव के हालात बने . शहर के ताज़ाबाग़ के इलाके में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. मंगलवार शाम तक 24 घण्टे में नागपुर में 78.6 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. नागपुर प्रादेशिक मौसम केंद्र की माने तो अगले कुछ दिन विदर्भ के अकोला, भंडारा, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, अमरावती, वाशिम चंद्रपुर और यवतमाल जिलों के अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है।

admin