बीते तीन महीने में कुपोषण के चलते 52 बच्चों की मौत

अमरावती-अमरावती जिले का मेलघाट आदिवासी बहुल क्षेत्र है। मेलघाट के धारणी और चिखलदरा में कुपोषण सबसे बड़ी समस्या है। कुपोषण की वजह से यहाँ बच्चे और गर्भवती महिलाओं की मौत तक हो जाती है। इस मामले में कोर्ट के निर्देशानुसार सरकार द्वारा धारणी और चिखलदरा तहसील में विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है। बाल विकास परियोजना कार्यालय अंतर्गत दोनों तहसील में 425 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्र स्तनपान कराने वाली माताओं, गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदान करते हैं। मेलघाट में बच्चों को मानसून के दौरान पानी से होने वाली बीमारियों के कारण वजन कम होने और विभिन्न बीमारियों के कारण मृत्यु का खतरा अधिक होता है। धारणी और चिखलदरा तहसील में अप्रैल मई के दौरान 213 बच्चों को गंभीर कुपोषण की श्रेणी में शामिल किया गया था। जून माह में किए गए सर्वे में यह संख्या बढ़कर 409 हो गई है। इन सभी बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद 90 दिन यानि कि बीते 3 महीने में यहां 52 छोटे बच्चों की कुपोषण से मृत्यु हो गई है।

admin