बुलढाणा में एसटी बस और ट्रक के बीच टक्कर,23 यात्री घायल

बुलढाणा -बुलढाणा जिले में एक एसटी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। मेहकर नागपुर मार्ग पर खंडाला फाटे के पास हुए इस हादसे में बस में सवार 23 यात्री जख्मी हुए है। बताया जा रहा है ओवरटेक करते समय बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई ।औरंगाबाद से नागपूर की ओर आ रही एसटी महामंडल की बस मंगलवार की सुबह बुलढाणा जिले के मेहकर तहसील में खंडाला फाटक के पास ट्रक से जा टकराई। दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहा एक ट्रक बस जा भिड़ा। इस हादसे में बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बस के चालक और कंडक्टर समेत 23 यात्री जख्मी हुए है। सभी जख्मियों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

admin