बुलढाणा में स्वाइन फ्लू की एंट्री, इकबाल चौक निवासी युवक निकला पॉजिटिव

नागपुर: जिले में स्वाइन फ्लू की एंट्री हो गई है। इकबाल चौक के रहने वाले 32 वर्षीय युवक स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाया गया है। युवक पिछले 4 दिनों से यहां के जिला महिला अस्पताल में भर्ती है। उसके लक्षणों के कारण उसका दो बार कोरोना टेस्ट किया गया लेकिन यह टेस्ट नेगेटिव आने पर उसका स्वाब पुणे एनआईवी भेज दिया गया। पुणे से बीती रात मिली रिपोर्ट में युवक स्वाइन फ्लू से पीड़ित निकला।
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवक की हालात बेहद गंभीर थे। उसे वेंटिलेटर रखा गया है। स्वाइन फ्लू एक ऐसी बीमारी है जो कोरोना से भी तेजी से फैलती है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि उसके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की जांच की जाएगी।

admin