ब्लास्टिंग मैगज़ीन में ब्लास्ट कर मजदुर ने की आत्महत्या

अमरावती- जिले की धारणी तहसील के कलमखार में एक मजदूर ने ब्लास्टिंग मैगज़ीन से ब्लास्ट कर आत्महत्या कर ली.ब्लास्ट के बाद परिसर में अचानक जोर की आवाज हुई जिस वजह से नागरिक भी डर गए.मृतक मधु मजदूरी का काम करता था.उसके चार बच्चे थे मजदूरी कर ही वह परिवार का भरण-पोषण करता था.इस घटना के बाद उसके परिवार ने बताया की 15 अगस्त के दिन घर में ही मौजूद मधु मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा था.पारिवारिक विवाद होने के बाद पूरा परिवार घर के बगल में अन्य घर में सोया हुआ था.जबकि मधु अपने ही घर में,अचानक परिसर के अन्य लोगों के साथ परिवार को तेज आवाज सुनाई दी.इस घटना के बाद स्थानीय निवासी श्रीमाल पाल और सुभाष मनवर घटनास्थल पर पहुँचे। वहां पहुँचने पर मधु से शरीर के कई हिस्से दिखाई दिए.इसी से अंदाजा लगाया गया की मधु ने ब्लास्टिंग मैगज़ीन की मदत से आत्महत्या कर ली होगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँची और शव को बरामद कर आगे की जाँच शुरू कर दी गई है.पुलिस यह भी पता लगा रही है की मैगज़ीन मधु के पास कैसे आयी.

admin