भंडारा के पावनी में 11 वर्षीय छात्र बाढ़ में बहा शव बरामद

भंडारा- भंडारा जिले की पवनी तहसील के रनाला गांव में एक 11 वर्षीय छात्र की बाढ़ में बहने की वजह से दुखद मौत हो गई.मृतक 11 वर्षीय विकेश विनोद ब्राम्हणकर सुबह स्कुल निकला था मृत छात्र सरस्वती विद्यालय का पांचवी कक्षा का छात्र था.यह घटना आसगाव नाले की है.मृत छात्र का शव कुछ ही घंटो में बरामद कर लिया गया.इस घटना के बाद जिलाधिकारी ने जाँच के आदेश दिए है.जिले में भारी बारिश के चलते अलग-अलग डैम के गेट को खोला गया है जिस वजह से प्रशासन ने नागरिको से सतर्क रहने के लिए कहा है.

admin